गुमला, जून 26 -- गुमला। जिला मुख्यालय से सटे बाजार टांड स्थित पानी टंकी के समीप से बाइक की चोरी की घटना प्रकाश मे आई है। मामला प्रकाश मे आने के बाद मो हमीद आलम ने सदर थाना पहुचंकर लिखित आवेदन देते हुए शिकायत दर्ज कराया। घटना मंगलवार देर शाम करीब सात बजे की है। जानकारी के अनुसार हामिद सिमडेगा जिला का रहने वाला है और गुमला में रहकर काम करता है। मंगलवार कि शाम बाजार टांड़ पानी टंकी के पास बाइक खड़ा किया था । इसी दौरान वहा से बाइक की चोरी हो गई। सीसीटीवी कैमरा में देखने पर चोर बाइक को लेकर भागते दिख रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...