नोएडा, जुलाई 14 -- ग्रेटर नोएडा। जेवर के थोरा गांव में बाजार जा रहे एक युवक को रास्ते में रोककर मारपीट की गई। पीड़ित के भाई ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक थोरा गांव के रहने वाले महेश ने बताया कि रविवार को उसका भाई विजय घर से बाजार जा रहा था। इस बीच रास्ते में गांव के रहने वाले कालू ने उसे रोक लिया। बिना वजह गाली गलौज की। विरोध करने पर विजय को बुरी तरह पीटा गया। घायल विजय का अस्पताल में इलाज चल रहा है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...