गोंडा, जुलाई 29 -- खरगूपुर। छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने पर प्रार्थना पत्र दिया है कि उसकी 19 वर्षीय बहन खरगूपुर बाजार सामान खरीदने जा रही थी। रास्ते में इकौना खरगूपुर सड़क पर मोटरसाइकिल की दुकान पर बैठे खरगूपुर इमलिया निवासी रहमान उर्फ किन्नू पुत्र कल्लू ने बदनीयती से उसका हाथ पकड़ लिया और छेड़छाड़ करने लगा विरोध पर जान से मारने की धमकी दिया। आरोप है कि स्कूल आते जाते समय वह छेड़छाड़ करता रहता था। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...