हापुड़, मई 10 -- कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड पर बाजार जा रही महिला को ई रिक्शा ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। महिला के पति ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मोहल्ला शिवाजी नगर निवासी पवन कुमार ने बताया कि पांच मई को पत्नी संगीता रेलवे रोड पर बाजार जा रही थी। जैसे ही एक दुकान के पास पहुंची तो ई रिक्शा चालक ने टक्कर मार दी। जिससे पत्नी सड़क पर गिरकर घायल हो गई। वहीं लोगों ने चालक को पकड़ने का प्रयास किया तो चालक मौके से फरार हो गया था। उन्होंने बताया कि पत्नी का उपचार चल रहा है। पत्नी के पैर में की हड्डी टूट गई है। वहीं अन्य जगह भी चोटें आई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज जांच की जा रही है। चालक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...