पूर्णिया, मई 18 -- मीरगंज, एक संवाददाता। गुरुवार को मीरगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत मीरगंज के वार्ड नंबर 7 के 33 वर्षीय युवक दिनकर राम बाजार जाने के लिए घर से निकलने के बाद रहस्यमय ढंग से लापता हो गया है। दो दिनों तक उनकी पत्नी और रिश्तेदार काफी खोजबीन करने के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है l अब परिजन किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं l युवक के गुमशुदगी की लिखित शिकायत उसकी पत्नी ने मीरगंज थाना में दी है l थानाध्यक्ष रोशन कुमार सिंह ने बताया कि गुमशुदा शख्स की खोजबीन की जा रही है l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...