सुल्तानपुर, नवम्बर 12 -- कूरेभार, संवाददाता। कस्बा कूरेभार से एक 16 वर्षीय छात्र के लापता होने का मामला सामने आया है।कस्बा निवासी इरशाद अहमद का पुत्र अफ्फान खान (16), जो चाचा नेहरू इंटर कॉलेज में कक्षा 10 का छात्र है, मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे स्कूल से लौटने के बाद घर से बाजार जाने की बात कहकर निकला, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की, मगर छात्र का कोई सुराग नहीं मिला। बताया गया कि अफ्फान का मोबाइल फोन लगातार स्विच ऑफ आ रहा है। इस मामले में थाना अध्यक्ष विजयंत मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर छात्र की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...