बदायूं, दिसम्बर 3 -- उघैती। साइकिल से बाजार में बान खरीदने गया किशोर अचानक लापता हो गया। परिवार ने देर रात तक कई जगह तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। परेशान परिजन आखिरकार थाने पहुंचे और गुमशुदगी दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उघैती थाना क्षेत्र के खंडुआ गांव के रहने वाले निवेश यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका 14 वर्षीय छोटा भाई प्रमोद 30 नवंबर की शाम करीब चार बजे साइकिल से उघैती बाजार में बान खरीदने गया था। शाम बीतने के बाद भी वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने रिश्तेदारी और आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। परिजन गहन तलाश के बाद थाने पहुंचे और गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...