मुरादाबाद, जून 25 -- बाजार से सामान लेने गया किशोर लापता हो गया। काफी तलाशने पर भी ना मिलने पर पिता ने पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराने की मांग की है। नगर के मोहल्ला जमुनावाला वार्ड नंबर 13 निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि बट 23 जून की शाम करीब 4:00 बजे उसका 16 वर्षीय पुत्र बाजार से कुछ सामान लेने के लिए गया था। काफी समय बीत जाने के बाद भी उसके पुत्र के न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी लेकिन उसका कोई पता नहीं सका। जिस पर उसके पिता ने पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...