हाजीपुर, नवम्बर 15 -- जंदाहा,संवाद सूत्र। महीसौर थाना के एक गांव से अपने घर से गांव स्थित चौक पर सामान खरीदने गई एक नाबालिग लड़की को अगवा कर लिया गया। इस मामले में अगवा गई नाबालिग लड़की की मां ने महिसौर थाना के मूसापुर निवासी रामबाबू साहनी के पुत्र सोनू कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया गया है कि बीते 7 नवंबर को दोपहर करीब 1 बजे उनकी 17 वर्षीय पुत्री अपने घर से चौक स्थित दुकान से कुछ सामान खरीदने गई थी,जो वापस नहीं आई। खोजबीन के दौरान पता चला कि आरोपी सोनू कुमार उनकी नाबालिग पुत्री को अगवा कर लिया है। जब आरोपी के घर उसके माता-पिता से शिकायत करने गया तो आरोपी के माता-पिता ने गाली गलौज एवं जाति सूचक गाली देते मारपीट कर भगा दिया। वहीं उनकी पुत्री को जान मार देने की धमकी दी गई। बताया गया है कि आरोपी सोनू कुमार पहले भी कई बार उनकी...