सुल्तानपुर, जून 30 -- गोसाईगंज-संवाददाता। सुदनापुर बाजार गई किशोरी लापता हो गई। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर मामले में केस दर्ज किया है। गोसाईगंज थाना क्षेत्र एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री रविवार सुबह 10:30 बजे कुछ सामान की खरीदारी करने के लिए सुदनापुर बाजार गई हुई थी। जब वह काफी देर बाद भी घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। सीसीटीवी में उसको पीढ़ी चौराहे तक देखा गया है। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर अपहरण का केस दर्ज किया है। पुलिस किशोरी की तलाश में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...