हल्द्वानी, अप्रैल 20 -- हल्द्वानी। नगर निगम के शनिवार को शहर को स्वच्छ बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया। इस दौरान नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने पटेल चौक से मटर गली, जजी कैंप, बॉम्बे हॉस्पिटल क्षेत्र का निरीक्षण किया। जहां नालियों में कूड़ा जमा होने से बंद पाई गई। इस पर नगर आयुक्त ने तुरंत अतिक्रमण हटवाकर सफाई शुरू कराई। साथ ही उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि वे नालियों को इस प्रकार ढकें जिससे नियमित सफाई हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...