मधुबनी, मई 25 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। स्थानीय बाजार में रोज घंटे दो घंटे पर रोड जाम की समस्या खड़ी हो रही है। उन समस्याओं से न सिर्फ स्थानीय लोगों को बल्कि आम वाहन सवारों, मालवाहकों और बॉर्डर की सुरक्षा में तैनात जवानों को जूझना पड़ता है। जबसे बीच बाजार में सड़क किनारे नाली को एक से डेढ़ फीट अधिक ऊंचा किया गया है तबसे सड़क नाली बनकर रह गया है। बारिश और निकास का पानी सड़क पर जमा हो जाता है। हमेशा दुर्घटना होती रहती है। उस जगह वाहनों को साइड लेने के आगे पीछे की गियर बदलनी पड़ती है। जबकि, बाजार से होकर गुजरने वाली दोनों सड़कें क्रमश: मधुबनी लौकहा मेनरोड और बाबूबरही लदनियां अंधराठाढ़ी मेन रोड पर हर कदम पर अतिक्रमण की स्थिति रहने से रोड जाम से एंबुलेंस सवार मरीजों, स्कूल जाने वाले बच्चों शिक्षकों , ट्रेन-प्लेन के सवारों, कोर्ट कचहरी आदि जरूरतमंद लो...