बगहा, अप्रैल 24 -- बेतिया , हिंदुस्तान संवाददाता। कालीबाग थाना के एक मोहल्ले से बाजार करने निकली किशोरी का अपहरण शादी के नीयत से कर लिया गया है । अपहृत किशोरी के पिता ने कालीबाग थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष विवेक कुमार बालेंदु ने बताया कि किशोरी के पिता की शिकायत पर तुरहा टोली निवासी राहुल साह, हनुमत नगर के मनीष कुमार अंकित कुमार, सूरज साह, ज्वाला साह, राहुल की मां गायत्री देवी व उसके छोटी बहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। किशोरी के पिता ने एफआईआर में बताया है कि उसकी पुत्री बाजार करने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। खोजबीन के बाद पता चला कि आरोपितों ने मिलकर उसकी पुत्री का अपहरण कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...