नोएडा, अक्टूबर 10 -- ग्रेटर नोएडा। सेक्टर गामा-2 के लोग गंदगी से परेशान हैं। सेक्टर के बाजार और ग्रीन बेल्ट पर कचरा पड़ा है। सेक्टर में रहने वाले नरेंद्र और पवन ने बताया कि सेक्टर गामा 2 की चारदीवारी से सटी हुई ग्रीन बेल्ट पर दो किलोमीटर लंबा पाथवे बना है। इसका निर्माण प्राधिकरण ने लोगों के टहलने के लिए कराया था। अब देखरेख के अभाव में पाथवे की हालत खराब हो गई है। यहां जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। दोनों तरफ बड़ी-बड़ी झाड़ियां हो गई हैं। मार्केट में भी हर समय कचरा पड़ा रहता है। कई बार अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...