अलीगढ़, जुलाई 1 -- बाजार एक वाहन अनेक, पार्किंग बनी सिरदर्द फोटो.. अवैध पार्किंग रेलवे रोड पर अवैध पार्किंग की भरमार सड़क पर पार्क होते हैं वाहन, बाइक सबसे ज्यादा दिनभर इस रास्ते पर रहते हैं जाम के हालात यहां पार्किंग के लिए नहीं मिलता कोई स्थान रेलवे रोड पर सबसे ज्यादा कपड़ों व जूते चप्पल की दुकानें करीब दो से तीन हजार वाहन रोज निकलते हैं रोड से अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। अवैध पार्किंग की समस्या सिर्फ मुख्य मार्गों पर ही नहीं बल्कि मुख्य बाजारों में भी है। रेलवे रोड शहर का एक ऐसा बाजार है जहां पर हमेशा यातायात बना रहता है। वाहनों को खड़ा करने का स्थान नहीं है। दुकानों के बाहर ही बाइक आदि वाहन खड़े कर दिए जाते हैं। इससे यहां पर बार-बार यातायात बाधित होता है। रेलवे रोड पर दो सौ से अधिक दुकानें है। इनमें ज्यादातर कपड़ों की दुकाने हैं। साथ ...