बदायूं, जून 30 -- उझानी, संवाददाता। नगर के भर्रा टोला निवासी युवक सर्वेंद्र पुत्र रामदास को पुरानी मंडी में अचानक हमलावर हुए सांड़ ने पटक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। बाजार में दुकानदारों ने पानी फेंककर सांड़ को भगाया और घायल युवक को सीएचसी उपचार के लिए भेजा। वहां से परिजनों के आने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बाजार में दुकानदारों ने बताया कि फोन करने के एक घंटे बाद एंबुलेंस पहुंच सकी, जिससे घायल युवक एंबुलेंस आने तक बाजार में ही तड़पता रहा। बाजार से लेकर कस्बे की गलियों तक सांड़ का आतंक बढ़ता जा रहा है। आए दिन किसी न किसी पर हमला कर उन्हें घायल कर देते हैं। जिससे बाजार में लोगों को हमेशा सांड़ का भय बना रहता है। सांड़ पर नियंत्रण के सवाल पर नगर पालिका मौन है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...