बुलंदशहर, सितम्बर 19 -- अरनिया निवासी रामवीर सिंह ने बताया कि गुरुवार को वह बैंक से नकदी निकालने आए थे। उन्होंने पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अपने बचत खाते में से दो लाख रुपये नकदी निकाली। इसके बाद गांधी रोड पर पदम सिंह गेट स्थित दुकान में कपड़े खरीदे। जहां से निकल कर उन्होंने देखा कि रुपये उनके बैग में थे। जब वह फत्तोवाली गेट के पास पहुंचे तो अचानक भीड़ आ गई। उनको बैग हिलने का एहसास हुआ। वह भीड़ से बाहर निकले तो देखा कि बैग कटा हुआ था। बैग में रखी नकदी में से 50 हजार रुपये कम थे। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित कर स्थिति से अवगत कराया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...