पीलीभीत, जून 22 -- थाना बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम अलखथान गौटिया निवासी प्रेमशंकर ने सुनगढ़ी पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 14 जून को वह अपनी बाइक से जंगरौली बाजार गया था। इस दौरान उसने अपनी बाइक लॉक लगाकर सड़क किनारे खड़ी कर दी थी। सामान खरीदने के बाद वापस आया तो बाइक नहीं मिली। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी पवन कुमार पाण्डेय ने बताया कि बाइक चोर के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...