मैनपुरी, मई 21 -- छुट्टी पर आए फौजी के साथ युवकों ने जमकर मारपीट की। जिससे वह घायल हो गया। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। अपने भाई के साथ थाने पहुंचे फौजी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी तो पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घायल फौजी का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ग्वालटोली निवासी अनुज पुत्र बांकेलाल ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि वह सेना में कार्यरत है। हाल ही में वह छुट्टी पर आया है। 20 मई की शाम वह देवीरोड से बाईपास मंडी की तरफ बाइक से जा र हा था। तभी राहुल पुत्र उमेशचंद्र निवासी देवीरोड, सुमित पुत्र वीरेंद्र राजपूत निवासी नवादा ने तीन अन्य लोगों के साथ उसे रोक लिया और गाली गलौज कर दी। गाली गलौज करने से रोका तो राहुल और सुमित ने पीछे से ईंट मार दी। जिससे वह घायल होकर गिर गया।...