जहानाबाद, नवम्बर 13 -- अरवल, निज संवाददाता। घर से बाजार गए दो किशोर के साथ मारपीट की गयी। जिसमें दोनों किशोर बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया उसके बाद एक जख्मी की हालत गंभीर देखते हुए उच्च इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है। जख्मी मुराद खान उम्र 17 वर्ष एवं रेहान खान उम्र 16 वर्ष शामिल है। हालांकि घटना का कारण पता नहीं चला है। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना अध्यक्ष दरबारी चौधरी सदर अस्पताल पहुंचे और घायल किशोर रेहान खान के गांव मकबुलपुर पहुंचकर घटना के बारे में पूरी जानकारी ली। सदर थाना अध्यक्ष ने बताया कि शहर में अचानक कुछ लोगों के द्वारा किशोर के साथ मारपीट कर जख्मी किया गया है। इस मामले में रेहान खान के बयान पर अज्ञात 20 लोगों पर केस दर्ज करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बता...