कन्नौज, मई 7 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख कस्बे के एक युवक ने बाजार आई लड़की के साथ जमकर मारपीट की। साथ उसके चेहरे पर दांतों से काट लिया। हंगामा बढ़ते देख मार्केट के दुकानदारों ने बीच बचाव करते हुए युवक की पिटाई कर दी। सूचना पर पंहुची पुलिस युवक को थाने ले गई। थाना क्षेत्र के एक गांव की एक युवती बाजार करने आई थी। तभी भदौरियन पुर्वा गांव के शिवेंद्र पुत्र सोवरन पाल आया और लड़की के साथ अचानक मारपीट करने लगा। जब तक बाजार में लोग कुछ समझ पाते, तब तक युवक ने लड़की के चेहरे पर काट लिया। यह देख मार्केट में मौजूद दुकानदारों ने बीच बचाव करते हुए युवक की पिटाई कर दी। घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेते हुए थाने ले गई। वहीं युवती एक निजी चिकित्सक के यहां अपना इलाज करा रही है। वहीं पुलिस ने इस मामले में बताया ...