बदायूं, फरवरी 3 -- बाजार करने आई किशोरी रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। कई दिन तक तलाश करने के बाद भी नहीं मिलने पर लापता किशोरी के पिता ने कासगंज के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक के खिलाफ बहला-फुसलाकर अगवा करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इलाके के एक गांव निवासी लापता किशोरी के पिता का आरोप है कि 24 जनवरी को उसकी 16 वर्षीय पुत्री उझानी बाजार से घरेलू सामान खरीदने आई थी। जो देर शाम तक वापस घर नहीं पहुंची तो आस पास तलाश करने पर पता कि उसे कासगंज जनपद के थाना सुनगढ़ी के गांव शहबाजपुर निवासी हरीदेव पुत्र प्रेमपाल बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...