धनबाद, सितम्बर 11 -- धनबाद। दुर्गा पूजा पर बाजार, मॉल और भीड़भाड़ वाले स्थानों को चिह्नित कर चौकसी बढ़ाएं। सुबह से रात तक ऐसी जगहों पर मुस्तैदी से जवान सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। बैंक, ज्वेलरी शॉप और अन्य प्रतिष्ठानों के बाहर विशेष इंतजाम करना है। एसएसपी प्रभात कुमार ने बुधवार की रात डीएसपी और थाना प्रभारियों के साथ बैठक में यह निर्देश दिया। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी सूरत में किसी को रंगदारी नहीं दें। रंगदारी के लिए यदि किसी को फोन आता है तो वे जानकारी दें। उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा। साथ ही उन्हें सुरक्षा भी दी जाएगी। फैंसी नंबर प्लेट, ब्लिंकर, मॉडिफाइड साइलेंसर, प्रेस व पुलिस लिखी गाड़ियों की जांच, मानवाधिकार व अन्य संगठन का नाम लिखने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान, काला शीशा या ब्लैक फिल्म, बाइक पर ट्रिपल राइड समेत अन्य सभी दस्...