शामली, जनवरी 5 -- नगर पालिका ने शहर के बाजारों में सौर्दयकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया है। 1.25 करोड की लागत से बाजारों में नाली और सडक के निर्माण के साथ साथ फैंसी लाईटे लगाई जायेगी। शहर के बाजारों में पिछले करीब 50 वर्षो से नालियों का निर्माण नही कराया गया था। हाल ही में नगर पालिका बोर्ड बैठक में शहर के बाजारों के सौदर्यकरण का कार्य करने का प्रस्ताव पास किया गया था। जिसके बाद अब नगर पालिका ने टेंडर छोडने के साथ ही शहर के बडा बाजार, आजुध्या चौक, गांधी चौक में सौदर्यकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया। सभासद रोबिन गर्ग, पूर्व सभासद मनोज मित्तल ने पहुंचकर कार्यो का जायजा भी लिया। उन्होने बताया कि लंबे समय से बाजारों में कोई कार्य नही हो सका था। अब बाजारों में कार्य होने से बाजारों का चौडीकरण होगा और अतिक्रमण भी खत्म हो सकेगा, जिसमें सभी दुकानदा...