फरीदाबाद, अगस्त 29 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। हरियाणा शहरी स्वच्छता अभियान-2025 के तहत सात नवम्बर तक जिले में बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलेगा। शनिवार को उद्योगों और रविवार को बाजारों और कॉलोनियों में सफाई होगी। अभियान में उद्योग, मार्केट एसोसिएशन और आरडब्ल्यूए की सक्रिय भागीदारी होगी। उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि यह अभियान 24 अगस्त से 7 नवम्बर तक चलेगा। इसके तहत हर शनिवार सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक औद्योगिक संगठनों और एमएसएमई की मदद से उद्योग क्षेत्रों की सफाई कराई जाएगी। वहीं हर रविवार सुबह 9 से 11 बजे तक बाजार, अस्पताल और कॉलोनियों में सफाई अभियान चलेगा, जिसमें पार्षद, मार्केट एसोसिएशन, आरडब्ल्यूए और एनजीओ की भागीदारी सुनिश्चित होगी। डीसी ने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में उपयुक्त स्थानों की पहचान ...