सोनभद्र, अगस्त 18 -- बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। बभनी और म्योरपुर के बाजारों में बार-बार बिजली के तार टूटने की समस्या से अब लोगों को निजात मिलेगी। इसके लिए विभाग की तरफ से 40-40 लाख की लागत से पुराने व जर्जर तारों को हटा कर उसके जगह एबीसी वायर तार लगाने जा रहा है। एबीसी तार लग जाने के चलते लोगों बिजली उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी। इससे कटियामारी से जहां निजात मिलेगी वहीं बार बार तार टूटने की समस्या से निजात मिलेगी और दुर्घटना से बचाव होगा। पुराने और जर्जर तार आए दिन टूट कर गिरते रहते हैं। इसके लिए विकास खंड बभनी के बभनी बाजार, परसाटोला और म्योरपुर बाजार, लिलासी और नधिरा के महुअरिया बाजार में एबीसी केबल बिछाने का काम शुरू किया गया है। उपखंड अधिकारी शिवम गुप्ता ने बताया कि काम शुरू किया गया है। इससे बाजारों की समस्या से निजात और बार बार तार ...