गाज़ियाबाद, नवम्बर 8 -- ट्रांस हिंडन। सर्दी शुरू होते ही शहर के बाजारों में रेवड़ी, गजक और मूंगफली की दुकानें सजने लगी हैं। लोग बाजार में रेवड़ी और गजक की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। गुड़-तिल की रेवड़ी, गजक, रोल की मांग तेजी से बढ़ी है। शहर के प्रमुख बाजारों के साथ ट्रांस हिंडन क्षेत्र के शालीमार गार्डन, इंदिरापुरम, वैशाली सेंट्रल मार्केट, एसएम वर्ल्ड बाजार, वसुंधरा सेक्टर-15 के बाजारों और सड़कों के किनारे जगह-जगह रेवड़ी, गजक की दुकानें खुल गई हैं। दुकानदारों का कहना है कि हर साल की तरह इस बार भी सर्दी के आते ही बिक्री में तेजी आई है। बीते दिनों से लोग खूब मूंगफली और गजक की खरीदारी कर रहे हैं। सड़क किनारे दुकान लगाए रहमत अली ने बताया कि इस साल गजक की कीमतें उनकी किस्म और स्वाद के अनुसार 100 रुपये किलो से लेकर 700 रुपये किलो तक हैं। सादी तिल ...