किशनगंज, फरवरी 28 -- किशनगंज। शहर के बाजारों सहित प्रमुख चौक-चौराहों पर यूरिनल नहीं रहने से बाजार में खरीदारी करने आये लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बाजार आने वाले लोगों सहित व्यवसायियों को जब शौचालय जाने की जरुरत महसूस होती है तो घंटों इधर-उधर खाली स्थानों की तलाश में भटकना पड़ता है। लोगों का कहना है, कि यूरिनल होना बहुत जरुरी है। लेकिन जिला प्रशासन ने आज तक आबादी के अनुरूप जिले में शौचालयों की व्यवस्था नहीं कर सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...