बस्ती, दिसम्बर 30 -- बस्ती। ठंड का असर लोगों के साथ-साथ बाजारों पर भी पड़ने लगा हैं। ठंड के चलते बाजारों में लोगों आवाजाही कम रही। बाजार की अधिकतर दुकानों पर सन्नाटे जैसा माहौल रहा। दुकानदार ग्राहकों के इंतजार में बैठे दिखाई दे रहे है। ठंड की वजह से खरीदारी के लिए भी लोग बाजारों में कम निकल रहे। छोटे कारोबारी, ठेला, फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले के कारोबार पर भी ठंड का असर पड़ रहा है। दुकानदारों का कहना है कि ठंड से लोग घरों से निकलने के लिए परहेज कर रहे है, जिसके कारण बाजारों में खास चहल-पहल कम होने से व्यापार पर भी इसका असर पड़ रहा हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...