गंगापार, नवम्बर 12 -- क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा स्मार्ट मीटर लगाये जा रहे हैं। अभी तक लगभग चार सौ कामर्शियल मीटर लगाये जा चुके हैं। जीएमआर के कर्मचारियों के साथ मांडा रोड विद्युत उपकेंद्र के कर्मचारी धर्मवीर, सुनील पांडेय, गुड्डू पांडेय, माता प्रसाद आदि ने मांडा खास, चिलबिला और दिघिया में पुराने मीटर बदलकर लगभग 400 स्मार्ट मीटर लगाया। विद्युत कर्मचारियों ने बताया कि अभी केवल बाजारों के कामर्शियल उपभोक्ताओं के मीटर बदले जा रहे हैं। गांवों में दूसरे चरण में मीटर बदले जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...