अलीगढ़, नवम्बर 18 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। शहर में लगने वाला जाम आम होता रहा है। ऐसा कोई दिन नहीं निकलता जब शहर को जाम से न जूझे। सोमवार को गांधी पार्क से लेकर मदार गेट तक स्थिति भयानक बनी हुई थी। इस कदर जाम था कि लोग इस रास्ते पर जाने से बच रहे थे। इसके साथ पुराने बाजार में भी वाहनों का खासा दबाव बना रहा। सहालग सीजन में लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। बाजारों में आम दिनों के अपेक्षा भीड़ ज्यादा है। जितने ज्यादा लोग उतने ही वाहनों की संख्या बढ़ गई है। लिहाजा बाजारों में जाम की स्थिति बनी हुई है। सोमवार को पुराने बाजार जाम से जूझ रहे थे। वहीं शाम को गांधी पार्क से लेकर मदार गेट तक वाहनों की लाइन देखी गई। वाहन रेंग-रेंग कर आगे बढ़ पा रहे थे। हालात ये थे कि जो भी वाहन गांधी पार्क से मदार गेट की तरफ जा रहे थे वह जाम को देखते हुए रास्ता बदल...