बेगुसराय, अगस्त 25 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। पति की लंबी उम्र और घर-परिवार की सुख-समृद्धि के लिए मनाया जाने वाला हरितालिका तीज व्रत इस बार 26 अगस्त को मनाया जाएगा। जैसे-जैसे तिथि नजदीक आ रही है, बाजार में खरीदारों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। सबसे अधिक रौनक साड़ियों की दुकान में देखने को मिल रही है। बाजार में अलग-अलग किस्म की साड़ियां उपलब्ध हैं लेकिन महिलाओं की पहली पसंद सिल्क और चंदेरी साड़ियां बनी हुई हैं। दोपहर बाद बाजारों में महिलाओं की आवाजाही बढ़ने से चहल-पहल और भी बढ़ जाती है। महिलाएं अपनी आर्थिक क्षमता और पसंद के अनुसार साड़ियों की खरीदारी कर रही हैं। साड़ियों के अलावा सोना-चांदी और तीज व्रत से जुड़े अन्य सामानों की बिक्री भी तेज हो गयी है। बताया जाता है कि महिलाएं नए कपड़े पहनकर पूजा-अर्चना व उपवास रखती हैं और पति की लंबी उम्र की क...