लखीसराय, मार्च 8 -- चानन, निज संवाददाता। मस्ती और रंग गुलाल का त्योहार होली की तैयारी शुरू हो गई है। 13 मार्च को होलिका दहन एवं 15 र्मा को होली मनायी जाएगी। बाजारों पर इसका असर दिखने लगा है। खासकर कपड़ा दुकानों में होली को लेकर रंग -बिरंगे कपड़ों का स्टॉक किया गया है। कपड़ा व्यवसायियों की मानें तो हर वर्ष की तरह इस साल भी होली पर सूती कपड़ा की मांग सबसे अधिक होने वाली है। इसलिए बाजार में सबसे ज्यादा सूती कपड़ा और उससे बने पोशाक का डिमांड ज्यादा है। इसके अलावा जींस,पैट, टी शर्ट आदि की भी डिमांड है। इसलिए अच्छे कारोबार की उम्मीद जताई जा रही है। कपड़ा व्यवसायी विनोद कुमार साव, सोहन गुप्ता, संजय साव, मंटू साव आदि ने कहा कि अभी बाजार में भीड़ थोड़ी कम है। 8-9 मार्च से लोग खरीदारी के लिए निकलेंगे और बाजारों में भीड़ उमड़ने की संभावना है। वर्तमान में शादी...