गाज़ियाबाद, अप्रैल 11 -- गाजियाबाद। विकास भवन में जनपदस्तरीय व्यापार बंधु की बैठक हुई, जिसमें व्यापारियों ने समस्याएं बताईं। उन्होंने कहा कि बाजारों में कूड़े का ढेर लगा रहता है, जिससे व्यापारी परेशान हैं। बैठक में व्यापारियों ने इस समस्या से निजात दिलाने की मांग उठाई। कहा कि बाजारों में पार्किंग की भी समस्या है, इसे भी दूर किया जाए। इस दौरान डीएम ने व्यापारियों की समस्याओं का तुरंत निस्तारण कराने का आश्वासन भी दिया। जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में हुई व्यापार बंधु की बैठक में व्यापारियों ने कहा कि शहर में छोटे-छोटे उद्योग लगाने की प्रक्रिया सुगमता से लागू होनी चाहिए। सिद्वार्थ विहार में आवास-विकास द्वारा आवंटित क्षेत्र में दुकानों की संख्या में वृद्धि हुई है। ऐसे में वहां सुलभ शौचालय और पेयजल के प्याऊ आदि लगाए जाएं। डासना गेट बाजार...