गाज़ियाबाद, दिसम्बर 18 -- गाजियाबाद। शहर के बाजारों में गुरुवार को खरीदारी कम हुई है। सुबह से शाम तक आने वाले ग्राहकों की संख्या 30 फीसदी कम रही। शहर के मुख्य बाजार तुराबनगर, गांधीनगर, घंटाघर, चौपला मंदिर, रमतेराम रोड, डासना गेट, सिहानी गेट, गोल मार्केट, गुड़ मंडी, राजनगर, शास्त्रीनगर, विजयनगर, साहिबाबाद, शालीमार गार्डन आदि बाजारों में रोजमार्रा की तुलना में गुरुवार को कम ग्राहक नजर आए। तुराबनगर के व्यापारी रजनीश बंसल ने बताया कि गुरुवार का दिन सबसे ठंडा रहा है। इसका सीधा असर कारोबार पर पड़ा। रोजाना जितने ग्राहक बाजार में आते हैं, उससे करीब 30 फीसदी कम ग्राहक ही बाजार में नजर आए। गोल मार्केट के साड़ी विक्रेता श्याम गोयल ने बताया कि उनके यहां प्रतिदिन 80 से 100 खरीदार आते हैं, लेकिन गुरुवार को ठंड होने के कारण 50 से भी कम खरीदार पहुंचे है।...