सीतामढ़ी, अक्टूबर 20 -- सीतामढ़ी। धनतेरस की रौनक के बाद रविवार को शहर के बाजार पूरी तरह दीपावली के रंग में रंगे नजर आए। सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ बाजारों में उमड़ पड़ी। हर सड़क, हर गली, हर चौक पर खरीदारी का माहौल था। सब्जी, मिठाई, कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक, बिजली-बत्ती और दिए की दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें लगी रहीं। शहर के गुदरी बाजार, बाईपास सब्जी बाजार, जानकी स्थान रोड, मेन रोड और मेहसौल चौक में दिनभर जबरदस्त चहल-पहल बनी रही। दुकानदारों के चेहरे पर मुस्कान थी, तो ग्राहकों में खरीदारी का उत्साह। लोगों का कहना था कि इस बार दीपावली की रौनक पिछले वर्षों की तुलना में अधिक है। सड़कों पर रेंगती गाड़ियां, बाजारों में कदम रखने की जगह नहीं : रविवार को दोपहर बाद शहर की सड़कों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। गांधी चौक से लेकर कॉलेज रोड, मेहसौल च...