फिरोजाबाद, जनवरी 21 -- शिकोहाबाद के एटा चौराहा पर अतिक्रमण के चलते डंपर की चपेट में आने से पूर्व प्रधानाचार्च, उनकी शिक्षक पत्नी की मौत होने के बाद नगर पालिका की चेयरमैन रानी गुप्ता ने अतिक्रमण पर सख्त रुख अपनाते हुए नगर में अतिक्रमण चलाने का ऐलान किया है। चेयरमैन ने चौराहा, बाजार में अतिक्रमण करने वालों को सख्त चेतावनी दी कि एक दो दिन में अपने अतिक्रमण हटा लें अन्यथा की स्थित में कड़ी कार्यवाही की जाएगी। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि नगर की सड़कों, चौराहा आदि पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया है। ई रिक्शा आदि पर कोई टैक्स नहीं लगाया उसके बाद भी नगर भीषण जाम की समस्या से जूझ रहा है। उन्होंने बाजार में अतिक्रमण करने वाले लोगों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर लोगों ने अपने कब्जे नहीं हटाए तो पालिका प्रशासन विधिक कार्यवाही करेगा। अगर किसी ने कार्...