चमोली, मार्च 22 -- प्रशासन की चारधाम और हेमकुंड यात्रा के दौरान बाजारों, दुकानों, होटलों पर कड़ी नजर रहेगी। डीएम डा. संदीप तिवारी ने बाजारों के औचक निरीक्षण हेतु संयुक्त निरीक्षण टीम का गठन किया है। निरीक्षण टीम में संबंधित तहसील के उपजिलाधिकारी अध्यक्ष और संबंधित थानाध्यक्ष, पूर्ति निरीक्षक, अभिहित अधिकारी खाद्य संरक्षा अधिकारी और बाट माप निरीक्षक सदस्य होंगे। शनिवार को आयोजित यात्रा तैयारी बैठक में जिलाधिकारी ने संयुक्त निरीक्षण टीम को समय-समय पर स्थानीय बाजारों में संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण कर यात्रा के दौरान निर्धारित मूल्य पर ही खाद्य सामग्री की बिक्री किए जाने, खाद्य सामग्री में मिलावट, होटल रेस्त्रां में रेट लिस्ट, ओवर रेटिंग आदि की सघन जांच करते हुए दोषियों पर नियमानुसार करते हुए अनुपालन आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

हिंदी...