लातेहार, नवम्बर 8 -- बारियातू, प्रतिनिधि। सीओ कोकिला कुमारी के निर्देशानुसार प्रखंड कार्यालय से एनएच 22 फुलसू रोड एवं एनएच 22 फुलसु मोड़ से बाजारटांड़ तक सरकारी भूमि की मापी की गई। सीओ कोकिला ने बताई की हेरहंज से फुलसू होते हुए बारियातू एनएच 22 तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रगति पर है। साथ ही बारियातू बाजारटांड़ एनएच 22 तक की सड़क के दोनों ओर सरकारी भूमि की मापी कराई जा रही है। नापी का मुख्य उद्देश्य है कि सरकारी भूमि पर किसी तरह का कोई अतिक्रमण न हो। मापी के समय प्रभारी सीआई नन्ददेव राम, राजस्व उपनिरक्षिक राजू राम, अंचल अमीन संजय यादव, उपेंद्र सिंह, रघुनंदन ठाकुर, चौकीदार महेंद्र राम व कमलदेव राम सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...