अलीगढ़, दिसम्बर 17 -- समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, सड़क पर फैली ईंट-भट्ठों की मिट्टी हटवाने की मांग खैर, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने किसानों के हित में बाजरा क्रय केंद्र को तत्काल शुरू कराने और सड़क पर फैली ईंट-भट्टों की मिट्टी हटवाने की मांग को लेकर एसडीएम खैर से शिकायत की है। ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने बताया कि सरकार द्वारा खोले गए बाजरा क्रय केंद्र पर किसानों से सीधे खरीद न कर आढ़तियों के माध्यम से बाजरे की खरीद की गई, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। जबकि किसानों ने काफी पहले ही बाजरा बिक्री के लिए पंजीकरण करा रखा था। आरोप है कि केंद्र संचालक ने आढ़तियों से सांठगांठ कर मोटी कमाई की है। उन्होंने मामले की जांच कर दोषी संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इसके अलावा ट...