हाथरस, जुलाई 7 -- बाजरा की फसल काटने को लेकर चले लाठी-डंडे - कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव परसारा का मामला - शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हाथरस। चंदपा क्षेत्र के गांव परसारा में खेत से बाजरा की फसल काटने को लेकर विवाद हो गया। यहां पर मारपीट की शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव परसारा निवासी बहोरी सिंह पुत्र बूंदअली ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उसने कहा है कि शाम को करीब 6 बजे बाजरा की फसल काटने को लेकर इरफान खां पुत्र फरीद खां, तालिब खां व खां साकिव पुत्र इरफान खां, फरमान पुत्र फरीदखां, अली पुत्र फरमान व समीना पत्नी तालिब ने गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि इसी बात को लेकर आरोपियों ने लाठी-डंडों से मारपीट...