बलिया, सितम्बर 8 -- बलिया, संवाददाता। जिले के दुबहड़ ब्लॉक के बघौली निवासी प्रगतिशील किसान ब्रह्मानंद तिवारी ने सरकार से मिले नि:शुल्क बाजरा के बीज की एक एकड़ में वैज्ञानिक विधि से बुआई किया। उनकी सोच और वैज्ञानिकों के परामर्श के बाद बाजरा की फसल इस कदर लहलहाई की फसल देखने गांव समेत आस-पास के किसान पहुंच रहे हैं और खेती से तरकीब पूछने रहे हैं। फसल की बढ़वार देख किसानों का रूझान 'श्रीअन्न की खेती ओर बढ़ने लगा है। सरकार की ओर से 'श्रीअन्न के खेती को बढ़ावा देने के विभिन्न तरह से प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी क्रम में 'श्रीअन्न में शामिल बाजरा के मिनी किट का वितरण कृषि विभाग की ओर से किया गया था, उन्हें भी मिनी किट मिला था, जिसे वह कृषि विशेषज्ञों से परामर्श लेकर बुआई से पहले मिट्टी पलटने वाले हल से जुताई कराए और इसके बाद सड़ी गोबर की खाद ...