काशीपुर, जनवरी 25 -- बाजपुर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बन्नाखेड़ा में रविवार दोपहर एक खनन कारोबारी ने संदिग्ध परिस्थितियों में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय वह घर में अकेला था और परिवार के अन्य सदस्य गुरुद्वारे गए हुए थे। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे आत्महत्या के कारणों को लेकर जांच की जा रही है मृतक की पहचान गुरजीत सिंह (40) पुत्र स्वर्गीय जोगेंद्र सिंह के रूप में हुई है। गुरजीत उत्तर प्रदेश के स्वार क्षेत्र में साझेदारी में स्टोन क्रशर स्थापित करने की तैयारी कर रहा था। बताया जा रहा है कि शनिवार को ही उसे क्रशर लगाने की अनुमति मिली थी। जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर परिवार के लोग गुरुद्वारे मत्था टेकने गए थे, तभी गुरजीत ने घर में रखे अवैध तमंचे से अपनी कनपटी पर गोली मार ली। जब परिजन ...