पीलीभीत, जनवरी 30 -- उत्तराखंड के बाजपुर से रेत और बजरी लेकर आया बड़ा ट्रक अचानक अनलोडिंग के वक्त पलट गया। इसके नीचे फर्नीचर साइकिल समेत काफी सामान दब गया। गनीमत रही कि सुबह के वक्त अधिक आवाजाही नहीं थी। वरना बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। बुधवार को भोर के वक्त बरखेड़ा कस्बे में ही बाजपुर से आई रेता बजरी एक प्रतिष्ठान पर उतारी जा रही थी। अचानक नीचे गिराए जा रहे माल का वजन अधिक होने पर ट्रक का पिछला हिस्सा पलट गया। ट्रक का पलटा हुआ सिरा फर्नीचर की दुकान के पास गिरा तो वहां बैठे लोगों ने अफरातफरी के बीच भाग कर जान बचाई। बताया गया है कि यहां फर्नीचर व पान की दुकान के खोखे में नुकसान हुआ है। एक दर्जन से अधिक कुर्सियां, मेज, एक सोलर पैनल, एक टीन का बक्सा समेत पान के दुकान का काउंटर समेत हजारों का नुक...