काशीपुर, नवम्बर 4 -- बाजपुर। एआरटीओ प्रवर्तन अनिल भारती ने मंगलवार को हल्द्वानी रोड पर बिना रजिस्ट्रेशन और नियमों का पालन नहीं करने वाले ई-रिक्शा और थ्री व्हीलर के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान 25 वाहनों के चालान किए गए, जबकि एक ई-रिक्शा और एक थ्री व्हीलर को सीज किया गया। एआरटीओ ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन पर मिली शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि ऐसे वाहन सड़क सुरक्षा के लिए खतरा बन रहे हैं। वाहन चालकों में अभियान को लेकर हड़कंप मचा रहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...