काशीपुर, सितम्बर 11 -- बाजपुर। एक घर में बच्चा चले जाने पर दो परिवारों के बीच जमकर लाठी-डंडे चल गए। मारपीट में एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने इलाज कर घायलों को घर भेज दिया। बुधवार रात को गांव टोपा कॉलोनी निवासी नदीम की बहन साजिया, सानिया और सोनू अपने घर पर अकेले थे। उनके परिवार का एक बच्चा पडोस में रहने वाले शाहिद के घर पर चला गया। पड़ोसी बच्चों के गाली देने लगे। शोरगुल होने पर बच्चे के परिजनों ने इसका विरोध किया। जिसमें डंडे चल गए। मारपीट में नदीम, साजिया, सानिया और सोनू घायल हो गए। देानों पक्षों ने पुलिस में तहरीर देकर एक दूसरे पर आरोप लगाया है। पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...