काशीपुर, अगस्त 28 -- बाजपुर, संवाददाता। गुरुवार को गोरखा समाज की ओर से आयोजित हरतालिका तीज का पर्व उत्साह पूवर्क मनाया गया। इस दौरान परिपारंपिक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। चीनी मिल परिसर स्थित शिव मंदिर में गोरखा समाज संगठन की ओर से आयोजित हरतालिका तीज महोत्सव का शुभारंभ रामनगर गोरखा विकास समिति अध्यक्ष बालम सिंह ने किया। उन्होंने गोरखा समाज से संगठित रहने की बात कही। कहा कि संगठित रहकर ही समाज की उन्नति हो सकती है। महोत्सव कार्यक्रम के दौरान बच्चों और महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मौके पर समाज संगठन अध्यक्ष सुरेश बहादुर, सूरज थापा, ललित जोशी, वीर बहादुर सिंह, गीता, मुन्नी, दिनेश थापा आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...