काशीपुर, मई 24 -- बाजपुर। शनिवार को बरहैनी चौकी में एक महिला ने अपनी बहू पर मारपीट करने और कार में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है। ग्राम हरसान निवासी वृद्ध महिला ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उसका पोता अपनी दादी के पास आया था कि उनकी बहू ने गुस्से में आकर उसके साथ डंडे से मारपीट शुरू कर दी। जब इसका विरोध किया गया तो उनकी बहू ने घर में खड़ी कार में भी तोड़फोड़ की। पीड़ित ने मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की है, वहीं पुलिस ने पीड़ित महिला का मेडिकल करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बरहैनी चौकी पुलिस ने बताया कि मामले में जांच की जाएगी। इसके बाद कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...