काशीपुर, अगस्त 19 -- बाजपुर। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड सरकार पर पंचायत चुनाव में धांधली करने और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जाने का आरोप लगाया है। इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर राज्य सरकार का पुतला फूंका। मंगलवार को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता बेरिया तिराहे पर एकत्र हुए। जहां कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर नैनीताल में हुए चुनाव में धांधली करने और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...