काशीपुर, जून 21 -- बाजपुर। 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भारत विकास परिषद व महिला पतंजलि योग समिति की ओर से शनिवार को योग शिविर लगाया गया। पूर्व सांसद बलराज पासी, एसडीएम डॉ. अमृता शर्मा, पूर्व दर्जामंत्री राजेश कुमार, विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र खत्री, नगर संघचालक सुशील सिंगला, सीए संजीव कुमार कश्यप, संरक्षक कुलदीप चौधरी, महिला पतंजलि योग समिति की तहसील प्रभारी चंचल चौधरी ने शिविर का शुभारंभ किया। योग शिक्षक कुलदीप चौधरी और चंचल चौधरी शिविर के प्रतिभागियों ने संगीतमय योगिक जॉगिंग, प्रोटोकॉल के अनुसार योग, प्राणायाम किया। कई साधक-साधिकाओं ने बेहद जटिल आसनों की प्रस्तुति दी। 52 से 60 वर्ष की वरिष्ठ नियमित योग साधिकाओं की संगीत के साथ पांच मिनट में 37 योग की प्रस्तुति को सभी ने सराहा। यहां उमा जोशी, सुशील सिंगला, जितेंद्र कुमार शर्मा,...